इंतजार शायरी
1.अब तुझसे मिलने की उम्मीद नहीं है पर, यह कैसे कह दूं इंतजार नहीं है तेरा !♥️ 2.उसके ना की उम्मीद तो नहीं, फिर भी उसका इंतज़ार किये जा रहे हैं !♥️🌹 3.एक मुलाकात की आस में मैं ज़िंदगी गुजार लूंगा, तुम हां तो🌹 कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा ! 4.किन🌹 लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे !❤️ 5.हर वक्त😍 तुम्हारे ऑनलाइन आने का इंतजार करती हूँ जानती हूँ तुम रिप्लाई नहीं करोगे लेकिन, फिर भी तुम्हें मैसेज कर देती हूँ !❤️ 6.फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह, देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया ! 7.वो न आएगा हमें मालूम था, कुछ सोच कर इंतजार करते रहे ! 8.रात देर तक तेरी दहलीज पर बैठी रहीं आँखें, खुद न आना था तो कोई ख्वाब ही भेज दिया होता। 9.प्यार हो तुम मेरे पता है जरूर वापस आओगे, तब तक करूँगा इंतज़ार तुम्हारा ये वादा रहा हमारा 10.एक मुद्दत 😍से चिरागों की तरह जलते हैं, इन तरसती हुई आँखों को बुझा दे कोई।🥺 11.यूँ बेवजह बेवक़्त इस दिल को किसी का इंतजार क्यों है, जो है ही नहीं हाथ की लकीरों में दिल को उसी से ही प्यार क्यों है।♥️ 1...